सभी खबरें

बड़वानी :-बोर्ड की परीक्षा में किसी भी हालत में न होने दी जाय अव्यवस्था :- कलेक्टर अमित तोमर

बड़वानी से द लोकनीति के लिए हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :-

जिले में प्रारंभ होने वाली कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान किसी भी हालत में अव्यवस्था न होने दी जाय । इसके लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गये प्राचार्य सीधे-सीघे जिम्मेदार होगे । वहीं संबंधित विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर अपनी उपस्थिति बनाये रखते हुए निर्धारित प्रक्रिया अनुसार परीक्षा का संचालन करवाना सुनिश्चित करेंगे । 
कलेक्टर अमित तोमर ने सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यो, खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में उक्त बातें कहीं । बैंठक में जिला पंचायत सीईओ, समन्वयक संस्था के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भी उपस्थित थे ।  

बैंठक में दिये गये निर्देश :-

  1. बोर्ड परीक्षा हेतु जिले में बनाये गये समस्त 71 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करें ।
  2. पेपरों की गोपनीयता किसी भी स्थिति में भंग न होने दी जाय । इसलिए पेपरों को समय पर थाने से लाया जाय एवं उसका वितरण करवाया जाय । 
  3. परीक्षा उपरांत उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केन्द्र पर जमा करवाया जाय ।
  4. परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा इसलिए शिक्षक स्वंय भी मोबाईल नहीं लाये और न ही विद्यार्थियों को लाने दे । 
  5. परीक्षा केन्द्रों में नकल किसी भी स्थिति में न होने दिया जाय । आवश्यक चेकिंग कक्षाओं में परीक्षार्थियों के पहुंचने के पूर्व ही कर लिया जाय । जिससे विद्यार्थी सहज होकर अपना पेपर हल कर सके ।

​​​​​​​

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button