सभी खबरें

बड़वानी  : 24 घण्टे में सम्पूर्ण जिले में हुई अच्छी वर्षा, इस दौरान सर्वाधिक वर्षा हुई अंजड़ में 

24 घण्टे में सम्पूर्ण जिले में हुई अच्छी वर्षा, इस दौरान सर्वाधिक वर्षा हुई अंजड़ में 
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
पिछले 24 घण्टों में सम्पूर्ण जिले में अच्छी वर्षा हुई है। इस दौरान सर्वाधिक 55 मिलीमीटर वर्षा अंजड़ में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 10.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 12.4 मिलीमीटर, पाटी में 16.5 मिलीमीटर, अंजड़ में 55 मिलीमीटर, ठीकरी में 3 मिलीमीटर, राजपुर में 00 मिलीमीटर, सेंधवा में 15 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 00 मिलीमीटर, वरला में 00 मिलीमीटर, पानसेमल में 6 मिलीमीटर, निवाली में 00 मिलीमीटर वर्षा हुई है। 
    भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 720.7 मिलीमीटर, पाटी में 715 मिलीमीटर, अंजड़ में 392 मिलीमीटर, ठीकरी में 601.2 मिलीमीटर, राजपुर 717 मिलीमीटर, सेंधवा 959 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 914 मिलीमीटर, वरला में 690.3 मिलीमीटर, पानसेमल में 1110 मिलीमीटर तथा निवाली में 940 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 893.4 मिलीमीटर, पाटी में 1062 मिलीमीटर, अंजड़ में 0.0 मिलीमीटर, ठीकरी में 1010.7 मिलीमीटर, राजपुर में 890 मिलीमीटर, सेंधवा में 1137.1 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 1224 मिलीमीटर, वरला में 1093.9 मिलीमीटर, पानसेमल में 1332.3 मिलीमीटर एवं निवाली में 1316 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button