सभी खबरें

बड़वानी  : पीजी एडमिशन के लिए चल रहा है सीएलसी राउंड

पीजी एडमिशन के लिए चल रहा है सीएलसी राउंड
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ में जानकारी लेने आ रहे विद्यार्थियों को बताते हुए कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में पीजी अर्थात् एम. ए., एम.काॅम. एमएससी. एमएसडब्ल्यू आदि में एडमिशन नहीं मिल पाया है, उनके लिए इस समय प्रथम चरण की सीएलसी यानी काॅलेज लेवल काउंसलिंग 17 सितम्बर से चल रही है। इसके माध्यम से आप एडमिशन लेने का प्रयास कर सकते हैं। 
    यदि आप पीजी में एडमिशन लेना चाह रहे हैं तो आपको 23 सितम्बर तक ऑनलाइन  पंजीयन और महाविद्यालय, विषय समूह एवं पाठ्यक्रम का विकल्प देना होगा। यदि आप पहली बार ऑनलाइन  पंजीयन करवा रहे हैं तो दस्तावेजों का सत्यापन 26 सितम्बर तक होगा। 30 सितम्बर को एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होगी। विद्यार्थियों के लिए यह आवष्यक है कि वे अपने लक्ष्य के अनुसार उच्च षिक्षा ग्रहण करें ताकि उन्हें जल्दी ही सफलता मिल सके। इसके लिए कॅरियर सेल अपनी टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, डाॅ. ज्योति जोषी उपाध्याय, सलोनी शर्मा, राहुल मालवीया, जितेन्द्र चैहान, कोमल सोनगड़े, वर्षा सोलंकी, वर्षा मालवीया, अंषुल सुलिया, सूरज सुल्या, डाॅ. मधुसूदन चैबे आदि के माध्यम से ऑनलाइन मार्गदर्षन दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button