सभी खबरें

बड़वानी : कलेक्टर ने किया एफएलसी कार्य का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया एफएलसी कार्य का निरीक्षण
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : –   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को कलेक्टरेट कार्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही आईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की । इस दौरान  वर्मा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर  वीरसिंह चैहान को भी निर्देशित किया कि चल रहे एफएलसी कार्य के दौरान हाथों को सेनेटाइज करवाने एवं मुंह पर मास्क लगाये रखने के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करवाया जाये । साथ ही इस दौरान उपस्थित होने वाले जनप्रतिनिधियों से भी उक्त नियम का पालन करवाना सुनिश्चित करें ।
    उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन के दौरान सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली 2250 बैलेट यूनिट तथा 750 कन्ट्रोल यूनिट का एफएलसी कार्य  आईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों की देखरेख में किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button