बड़वानी : मुख्यमंत्री आज 5 लाख किसानों के खाते में ऑनलाइन भेजेंगे 100 करोड़ की राशि
बड़वानी : मुख्यमंत्री आज 5 लाख किसानों के खाते में ऑनलाइन भेजेंगे 100 करोड़ की राशि
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना : मुख्यमंत्री के सीहोर के नसरुल्लागंज में आयोजित इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
- जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा महाविद्यालय बड़वानी के सभागृह में जहां प्रतीकात्मक रूप से किसानों को दिया जाएगा चेक की छाया प्रति
द लोकनीति डेस्क बड़वानी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 3 दिसंबर को सीहोर के नसरुल्लागंज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान , प्रदेश के 5 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 100 करोड रुपए की राशि उनके खाते में ऑनलाइन भेजेंगे । मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण , जिला मुख्यालय के शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय के सभागृह में एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस दौरान जिले के कुछ किसानों को प्रतीकात्मक रूप से संबंधित राशि के चेक की छाया प्रति भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित की जाएगी।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर 12.30 बजे से सीहोर से नसरुल्लागंज में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़वानी जिले के 6296 किसानों के खाते में भी 1 करोड़ 25 लाख 96 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय के महाविद्यालय के सभागृह में दिखाने की व्यवस्था भी की गई है।