अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बनखेड़ी/होशंगाबाद :- एनजीटी की रोक के बावजूद दबंगो के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा को कलेक्टर होशंगाबाद के नाम पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बरसात के मौसम में रोक के बावजूद बनखेड़ी ब्लॉक की दूधी, ओल समेत सभी नदियों में रेत,बजरी का उत्खनन लगातार जारी है। दूधी नदी में मुर्गीढाना, कामती, खापा , पलिया पिपरिया, बेदर आदि घाटों से क्षेत्रीय दबंगो के संरक्षण में रेत का दिन दहाड़े उत्खनन होता है, जिससे परिवहन में लगे वाहनों के ओवरलोड होने के कारण गांवों की सड़कें बेहद जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी हैं जिस कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में बेहद परेशानी होती है। रेत माफिया के कारण इन गांवों में आपात सेवा के वाहन जैसे 108 एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस, डायल 100 आदि का पहुंचना भी दूभर हो रहा है। विशेष रूप से नवनिर्मित कामती से खापा कला मार्ग की हालत रेत के ओवरलोड वाहनों की वजह से बेहद खराब हो चुकी है जिस कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
रेतचोरों को दबंग नेताओं का संरक्षण होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नही कर पाता जिस कारण रेतचोरों के हौंसले बुलंद रहते हैं। ज्ञापन में कहा गया है की तीन दिवस के भीतर अवैध रेत उत्खनन पर रोक नहीं लगने की स्थिति में क्षेत्र की जनता चक्काजाम आंदोलन करने को विवश रहेगी।
बनखेड़ी से हमारे संवाददाता गजेन्द्र सिंह पटेल की रिपोर्ट ।