सभी खबरें

बडवानी : नुकीली गुप्ति  लहराकर लोगो को डराने  धमकाने वाले आरोपी को भेजा जेल

बडवानी : नुकीली गुप्ति  लहराकर लोगो को डराने  धमकाने वाले आरोपी को भेजा जेल
बडवानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
 न्यायिक मजिस्ट्रेट  प्रथम श्रेणी बडवानी  सुमित्रा ताहेड़ द्वारा अपने आदेश से अवैध  रूप से नुकीली गुप्ति  लहराकर लोगो को डराने धमकाने के आरोप मे आरोपी चेतन पिता जगदीश निवासी आनंद नगर बड़वानी  जिला बडवानी को धारा 25बी आयुध अधिनियम मे जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी मीना कुशवाह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गई। 

             घटना दिनांक  17.09.2020 को थाना बडवानी पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक  नेपालसिंह को अनुसन्धान के लिए कस्बा भ्रमण करने के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  आनंद नगर भिलट मंदिर के पास बड़वानी
में एक व्यक्ति  हाथ मे लोहे का हथियार   लहरा लहरा कर आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमका रहा है।पुलिस अधिकारी मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर  मय पुलिस फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आनंद नगर  बड़वानी पहुचे जहाँ एक व्यक्ति हाथ मे नुकीली गुप्ति लेकर घूम रहा था और लोगो को डरा धमका  रहा था  जिस कारण से लोगो मे डर पैदा हो रहा था। आरोपी को हमराह पुलिस  की मदद से पकडा गया और उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चेतन पिता जगदिश निवासी आनंद नगर बड़वानी का होना बताया। आरोपी से आम जगह पर गुप्ति  लाने व ले जाने के लायसेंस के बारे मेँ पूछा तो उसने लायसेंस नहीं  होना बताया गया। आरोपी से  गुप्ति मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
      कार्या.जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला बड़वानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button