सभी खबरें
बड़वानी : घर से नीला केरोसीन एवं 4 घेरलू गैस टंकी हुई जप्त
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन सुशासन की कार्यवाही के तहत अवैध भंडारण की जानकारी पर अंजड़ शिक्षक कॉलोनीमे सन्तोष सीतराम शर्मा के घर मे अवैध रूप से उचित मूल्य दुकान पर बेचा जाने वाला केरोसीन सग्रहित होने की जानकारी पर करीबन 250 लीटर केरोसिन जब्त किया गया। इसके अलावा करीबन 12 से अधिक ड्रम, केरोसिन नाप मीटर व अनाज के खाली बारदान मिले।
जबकि मौके पर घर के पीछे नाली में 400 लीटर से अधिक केरोसिन बहा हुआ मिला।
इस कार्यवाही में तहसीलदार भगीरथ वखला, विशाखा चौहान भी मौजूद रही। एसडीएम अभय अहोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को राजस्व कार्यवाही के दौरान अंजड शिक्षक कालोनी के घर से 250 लीटर नीला केरोसीन जप्त किया गया।