सभी खबरें

अयोध्या में चप्पे चप्पे में पुलिस की तैनाती ,सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित होने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाई गई ,मिलिट्री फोर्स, पीएसी, पुलिस सभी की व्यवस्था |

अयोध्या में चप्पे चप्पे में पुलिस की तैनाती ,सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित होने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाई गई ,मिलिट्री फोर्स, पीएसी, पुलिस सभी की व्यवस्था | 

लखनऊ: अभी तक देश का सबसे बड़ा विवाद ,अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब सुरक्षित होने के साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने शाम को पूरे अयोध्या में फ़्लैग मार्च किया. और अपनी तैनाती का संदेश दिया | 

भारत देश का सबसे बड़ा और लंबा फ़ैसला -देश के इतिहास की दूसरी सबसे लंबी सुनवाई 
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अयोध्या (Ayodhya) राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद पर सुनवाई पूरी कर ली थी. यह लगातार चालीस दिन तक चली देश के इतिहास की दूसरी सबसे लंबी सुनवाई के बाद फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया. फैसला 17 नवंबर तक आ सकता है. वहीं, अयोध्या पर मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी. सूत्रों के मुताबिक़, सुन्नी वक्फ बोर्ड विवादित जमीन पर दावा छोड़ने को तैयार. सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड दूसरी जगह मस्जिद बनाने को राजी हो गया है. 

फैसला सुरक्षित रखने जाने के बाद अयोध्या में जगह-जगह पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं. गाड़ियों को रोककर लोगों की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीवाली मनाने आने वाले हैं, ऐसे में भी सुरक्षा मजबूत की गई है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है, 'सुरक्षा की व्यवस्था व्यापक होगी. पिछली बार भी हम लोगों ने किया था. क्योंकि इस साल विशाल स्तर पर किया जा रहा है. पूरी व्यवस्था होगी. पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी, पुलिस सभी की व्यवस्था होगी.'

17 नवंबर को न्यायाधीश रंजन गोगोई की होगी सेवानिवृत्त 
 हालांकि, 14 अक्टूबर को सुनवाई शुरू होने पर न्यायालय ने कहा कि यह 17 अक्ट्रबर तक पूरी की जायेगी. लेकिन 15 अक्टूबर को पीठ ने यह समय सीमा घटाकर 16 अक्टूबर कर दी थी. राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील इस मुद्दे पर 17 नवंबर से पहले ही फैसला आने की उम्मीद है क्योंकि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई इस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button