सभी खबरें

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी, सुरक्षित रखा गया फैसला 

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई समाप्त 

हाल ही में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है | इसके तहत, कोर्ट द्वारा फैसले को सुरक्षित रखा गया है | अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट नवंबर महीने में फैसला सुनाएगा | आज के दिन तय समय से एक घंटे पहले ही सुनवाई समाप्त हो चुकी है | यह कोर्ट में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगातर 40वें दिन सुनवाई हुई है | इसके तहत, पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ द्वारा इस मामले की सुनवाई की गई है |

अंतिम दिन की सुनवाई शुरू होते ही सीजेआई द्वारा यह साफ कर दिया था कि 5 बजे तक अंतिम सुनवाई की जाएगी | हालांकि, सुनवाई तय समय से एक घंटे पहले (करीब 4 बजे) ही समाप्त हो चुकी है | बता दें कि सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिन्दू महासभा के वकील विकास सिंह की तरफ से पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया था | जिसके बाद सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि अगर कोर्ट का डेकोरम नहीं बनाया रखा गया तो हम कोर्ट से चले जाएंगे |

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक हिन्दू पक्षकार की तरफ से दलील दी गई कि सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षकार यह सिद्ध करने में विफल रहे हैं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर मुगल बादशाह बाबर द्वारा मस्जिद का निर्माण किया गया था | 

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के सामने इस मामले की सुनवाई के 40वें दिन एक हिन्दू पक्षकार की तरफ से वकील सी एस वैद्यनाथन का कहना रहा कि मुस्लिम पक्ष का यह दावा था कि विवाद की विषय वस्तु मस्जिद का निर्माण शासन की जमीन पर हुकूमत (बाबर) द्वारा किया गया था | लेकिन वे इसे अब तक सिद्ध नहीं कर सके हैं |

वहीं, वैद्यनाथन सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम व्यक्तियों द्वाराअयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि पर मालिकाना हक के तहत 1961 में दायर मुकदमे का जवाब दिया जा रहा था |  

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button