प्रभारी मंत्री आरिफ का शिवराज पर पलटवार, कहा पूर्व मुख्यमंत्री 70 चूहे खाकर हज को जा रहे हैं

सीहोर / गरिमा श्रीवास्तव :- प्रभारी मंत्री आरिफ ने शिवराज सिंह चौहान पर ज़बरदस्त तंज कसा है। आरिफ अकील ने शिकंजा कसते हुए कहा कि चोरों को सब चोर ही नज़र आते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नर्मदा उत्खनन को लेकर आरोपों पर आरिफ अकील ने ज़ोरदार पलटवार किया है। आरिफ ने एक खास बातचीत के दौरान कहा कि चोरों को कौन नहीं जनता है यह वो लोग हैं जो खुद हज़ारों चोरियां कर चुके हैं और अब खुद को शरीफ साबित करने के लिए आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं।
आरिफ अकील का कहना है कि “शिवराज का पूरा परिवार रेत के कामों से ही पल पाया है। हर कोई जनता है कि डम्परों पर चौहान बिल्डर्स ही क्यों लिखे होते हैं। यह सब शिवराज के अवैध काम थे। और आज वही शिवराज कमलनाथ सरकार पर ऊँगली उठा रहे हैं कि माफिया खत्म करने को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है।
70 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाला कथन शिवराज पर सटीक बैठता है। इल्ज़ाम लगाना शिवराज के बस के बाहर है।”