कर्नाटक के वकील ने सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर, यह है बड़ी वजह
कर्नाटक एक वकील ने सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर, यह है बड़ी वजह
शिवमोगा / गरिमा श्रीवास्तव:- कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक(Karnataka) में एक वकील ने एफ आई आर दर्ज कराई है. वकील के अनुसार वजह यह है कि सोनिया गांधी ने पीएम केयर फंड को लेकर दुष्प्रचार किया. जो दंडनीय है इसी वजह से कर्नाटक के शिवमोगा में यह एफ आई आर दर्ज कराई गई.
आपको बता दें कि पीएम केयर फंड को लेकर लगातार राजनीति जारी है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम केयर फंड की सरकारी ऑडिट कराने की मांग की है. तो वहीं कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का कहना है कि पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund)को लेकर पारदर्शिता की जाए.
वकील प्रवीण केवी(Praveen KV) ने 11 मई को कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से बेबुनियादी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि किस ट्वीट को लेकर यह आरोप लगाया गया है. सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है.
अब देखना यह होगा कि वकील के एफ आई आर कराने के बाद सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) और कांग्रेस(Congress) की क्या प्रतिक्रिया होती है..