सभी खबरें

कोरोना के साथ साथ अब डेंगू का कहर, एक महीने में 123 मरीज़ मिले। 

जबलपुर:-  कोरोना महामारी से अभी तक देश उभरा नहीं है और यह एक तरफ मध्यप्रदेश के जबलपुर में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में पिछले 1 महीने में ही डेंगू के 123 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में 25 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से पांच डेंगू पॉजिटिव निकले हैं. डेंगू पर लगाम के लिए 14 टीमें बनाई गई हैं, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे, दवाई का छिड़काव और लोगों को जागरूक कर रही हैं. जबलपुर समेत पूरे महाकौशल क्षेत्र में बीमारी का प्रभाव है। 

इन दिनों जबलपुर समेत पूरे महाकौशल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाला बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी और तेज गर्मी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं. यही वजह है कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालत ये है कि कोविड के बाद अब शासकीय और निजी अस्पतालों के बेड डेंगू के मरीजों से भर रहे है. वहीँ डेंगू के खतरे का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी से जून तक डेंगू के सिर्फ 6 प्रकरण सामने आए थे. पर पिछले 30 दिन में ये आंकड़ा 123 पर पहुंच चुका है. रोज दो से तीन केस डेंगू के सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या कम है. डेंगू की तरह ये दोनों बीमारियां भी मच्छर से पनपती है. इसके साथ ही जबलपुर जिले में डेंगू की बीमारी पर लगाम लगाने के लिए 14 टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार शहर में सर्वे और दवाई का छिड़काव और लोगों को जागरूक कर रही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button