सभी खबरें

Breaking ढीमरखेड़ा : भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा आंगनबाड़ी भवन ,घर में पढ़ाने को मजबूर मैडम, देखें video

Breaking ढीमरखेड़ा : भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा आंगनबाड़ी भवन ,घर में पढ़ाने को मजबूर मैडम देखें video 

  • जिन बच्चों को लेकर सरकार आंगनवाड़ी बनती है वही आंगनबाड़ी भवन चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट 
  •  सरपंच सुशील सिंह उर्फपप्पू सिंह एवं सचिव की मिलीभगत से आगनबाड़ी भवन वर्षों से पड़ा हुआ है अधूरा

पान उमरिया से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट 

देखें video –https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=606040083425607&id=111571187006513

द लोकनीति ढीमरखेड़ा डेस्क 
भारत देश में कोरोना काल में सबसे ज़्यादा यदि मोदी सरकार ने पैसा बाटा है तो वह महिला एवं बाल विकास विभाग ,जिसमें आंगनवाड़ी योजना भी शामिल है। बात मध्यप्रदेश की करे तो कुपोषण में अभी तक हम पीछे नहीं रहे है ,यही वजह है कि शिवराज सरकार को अधिक से अधिक आंगनवडी केंद्र बनाने को केंद्र से निर्देश दिए गए है। ऐसा ही एक मामला कटनी जिले का है जहा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ जिसमे आंगनवाड़ी भी पंचायत की भ्रष्ट नीतियों की तरह आज भी अधूरी पड़ी हुई है। 

क्या होता हैं आंगनवाड़ी ???
बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आंगनवाड़ी का अर्थ है “आंगन आश्रय”। इस प्रकार का आंगनवाड़ी केंद्र भारतीय गांवों में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है।

2018 में बनना शुरू हुई लेकिन भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया आंगनबाड़ी भवन 
दरअसल ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया में भ्रष्टाचार को लेकर जनमानस में आक्रोश बना है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सुशील सिंह उर्फपप्पू सिंह एवं सचिव की मिलीभगत से आगनबाड़ी भवन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है ,गाँव के लोगो ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन शुरू तो 
2018 में हुआ था लेकिन आज़तक नहीं बन पाया क्योंकि उसकी राशि निकालकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। 

जान जोखिम में डालकर छोटे -छोटे बच्चे नाले को पार कर जाते है मैडम के घर 
गाँव के छोटे-छोटे बच्चे नाले को पार कर जान जौखाम डालकर जाना पड़ रहा है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कई वर्षों से अपनी निजी मकान पर आंगनबाड़ी केंद्र चला रही है सचिव एवं सरपंच दोनों मिलकर पंचायत अतरिया मैं जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं किसी भी मामले में देखा जाए तो हर मामले में भ्रष्टाचार चरम  पर बना हुआ है मनरेगा से लेकर सीसी सड़क  एवं पंच परमेश्वर से लेकर आज तक सारे कारों में भ्रष्टाचार मचा हुआ है और कागज में निर्माण को रहे हैं इसको देखते हुए जनमानस में आक्रोश है सरपंच सुशील से उर्फ पप्पू कोभाजपा के कुछ बड़े नेताओं की संरक्षण होने के कारण कोई भी अधिकारी जांच करने में घबराता है यहां तक की बताया जा रहा है कि इंजीनियर की भी मिलीभगत है सरपंच सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें कुछ विधायक मंत्री भी शामिल हैं जो सरपंच सचिव के ऊपर मेहरबानी कायम है। 

क्या कहते है ज़िम्मेदार ??
ग्राम पंचायत अतरिया के अधूरे पड़े आंगनवाड़ी भवन को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है जिसको लेकर मैं जांच करवा रहा हूँ और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। 
 विनोद पांडे
जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button