Satna Lock Down : धर्मगुरुओं कि बैठक संपन्न ,सभी धर्मों के लोगों से लॉक डाउन का पालन करने कि अपील
Satna News
श्री अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी धर्मगुरूओं की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने धर्मगुरूओं को जानकारी देते हुये बताया कि लॉकडाउन में सभी धर्मगुरू अपने-अपने समाज के लोंगों को यह समझाईस दें कि शासन द्वारा लागू किये गये नियमों का कडाई से पालन करें तथा प्रशासन की मदद करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद लोगों के लिये भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। किसी भी व्यक्ति को भूखा नही रहने दिया जायेगा। प्रशासन ऐसे जरूरतमंदों के लिये हर संभव प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने धर्मगुरूओं से कहा कि लॉकडाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा यह कदम उठाये गये हैं। सभी समाज के लोग इस दौरान संयम रखें। त्यौहारों को घर पर ही मनायें तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें। उन्होने कहा कि सभी धर्मगुरू अपने-अपने समाज के लोंगों को इस संबंध में समझाइस देते हुये एक मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करायें। उन्होने यह भी कहा कि शासन-प्रशासन घर-घर तक नहीं पहुंच सकता है। जिले के बाहर का यदि कोई व्यक्ति है अथवा इस बीमारी से पीडित है तो समाज एवं मोहल्लेवासी प्रशासन को जिम्मेदारीपूर्वक सूचना देना सुनिश्चित करें तथा चिकित्सकों का सहयोग करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी छिपायें नहीं। समाज की सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओ ने शासन-प्रशासन द्वारा लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखनें के नियमों का पालन कराने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। धर्मगुरूओ ने गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में भी लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने की समझाइस दी। उन्होने आश्वस्त किया कि समाज प्रशासन की हर संभव मदद करने के लिये तैयार है। जिला सुरक्षित रहे इसके लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आईजे खलखो, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर एपी द्विवेदी सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे।
(संवाददाता सैफी खान कि रिपोर्ट)