भारतीय वायुसेना प्रमुख ने मानी अपनी गलती कहा, भविष्य में नहीं दोहराएंगे ऐसी गलती
नई दिल्ली – शुक्रवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती को स्वीकारा हैं। उन्होंने माना की बडगाम हादसा हमारी गलती थी। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी से मालूम पड़ा कि Mi 17 हेलीकॉप्टर हमारी ही मिसाइल से टकराया था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मारे गए लोगों को युद्ध हताहत माना जाएगा।
भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि यह हमारी गलती थी कि हमने अपने ही हेलिकॉप्टर को निशाना बनाया। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी गलती न हो।
राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना के नाम कई सफलता हैं। उन्होने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हवाई जंग हुई थी। इसमें भारत ने अपना मिग-21 और पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमान खोया था।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वायु सेना छोटे नोटिस में युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं।