सभी खबरें
अफगानिस्तान : सरकारी अस्पताल के पास हुआ बम धमाका, 7 लोगों की मौत और 85 से अधिक घायल
अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में सरकारी अस्पताल के पास हुआ बम धमाका
ट्रक में हुए बम धमाके से 7 लोगों की मौत, 80 से अधिक घायल
हाल ही में अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है | दरअसल, एक सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में बम धमाका होने के कारण लगभग 7 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं, 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं | इसके अलावा, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि टोलो न्यूज के मुताबिक, धमाका सुबह करीब 6 बजे हुआ था और इस बम धमाके से कई कार्यालयों के भवन और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है |
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) कार्यालय भी अस्पताल के करीब स्थित है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि घटना में एनडीएस की किसी कर्मचारी के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है | इसके तहत, तालिबान द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया गया है कि उसका निशाना एनडीएस कार्यालय था |