सभी खबरें

टीबी, पोलिओ समेत वर्ल्ड वॉर-2 की लड़ाई देखने वाली आशा भोसले ने इस तरह लोगो को दिया हौसला

टीबी, पोलिओ समेत वर्ल्ड वॉर-2 की लड़ाई देखने वाली आशा भोसले ने इस तरह लोगो को दिया हौसला

कोरोना का दहशत हर जगह बराबर बना हुआ वही संक्रमण लगातार बढ़ भी रहा है इसी दौरान बॉलीवुड सितारें लोगो का हौसला आफजाई कर रहे है वही सिंगर आशा भोंसले ने कुछ ऐसा कहा कि लोगों में उम्मीद पैदा हो गई. ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी में कई बीमारियों से जूझ चुकी हैं.

उन्होंने कहा, ''मैं अपनी जिंदगी में कई तरह की बीमारियों से लड़ चुकी हूं. स्मॉल पॉक्स, टीबी, पोलिओ समेत वर्ल्ड वॉर-2 के दौर की कई लड़ाइयों को भी देखा है. और मैं समझती हूं कि कोरोना वायरस का वक्त बुरा है लेकिन इससे हम जल्द उभर जाएंगे.'' आशा के इस ट्वीट को लोगों ने बेहद पसंद किया है. लोगों ने इस माहौल में पॉजिटिव मैसेज के लिए उन्हें थैंक्यू कहा. एक यूज़र लिखते हैं कि, “आप एक सच्ची भारतीय नागरिक हैं, आपने इस डरे सहमे माहौल में ये ट्वीट कर लोगों में इस लड़ाई से लड़ने की ताकत दे दी है. तो दूसरे यूज़र ने लिखा है कि “आप जैसे लोगों से हमें उम्मीद मिलती है.” आपको बता दें आशा जी ने जनता कर्फ्यू के समय भी ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वो इस वक्त “ओम” का जाप करें. उनको इससे शक्ति मिलेगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button