सभी खबरें

Khargone News : लॉक डाउन में राशन लेने निकला था ,पुलिसवालों के पिटाई के बाद हुई मौत

Khargone News ,Gautam Kumar

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक बड़ी घटना सामने आई है| लॉक डाउन को देखते हुए पुलिसबल आजकल काफी कठोर हो गई है| लेकिन क्या इस हद तक कठोर हो गई है कि किसी कि जान ले ले| सूत्रों कि माने तो  मध्यप्रदेश के खरगोन में एक आदिवासी को पुलिसवालों को पीट-पीटकर मार डाला| उसकी गलती बस इतनी थी कि वह अपने घर से राशन लेने निकला था| 

बीमारी अमीर लाये , लाठियां गरीब आदिवासी खाये, फिर मौत को गले लगाए ।
आज उसी कड़ी में एक ह्रदय विदारक घटना हुई ,घटना महेश्वर तहसील के जिला खरगोन की है सुबह राशन खरीदने गए आदिवासी युवक की पुलिस ने पीटपीट कर हत्या कर दी , जबकी वो पुलिस से बार बार कहता रहा कि में राशन लेने जा रहा हूँ
pic.twitter.com/wWc50wYyEd

— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) April 4, 2020

“>http://

एक ट्विटर यूजर ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया कि बीमारी अमीर लाये ,लाठियां गरीब आदिवासी खाये ,फिर मौत को गले लगाए। आज उसी कड़ी में एक ह्रदय विदारक घटना हुई ,घटना महेश्वर तहसील के जिला खरगोन की है सुबह राशन खरीदने गए आदिवासी युवक की पुलिस ने पीटपीट कर हत्या कर दी ,जबकी वो पुलिस से बार बार कहता रहा कि में राशन लेने जा रहा हूँ|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button