Khargone News : लॉक डाउन में राशन लेने निकला था ,पुलिसवालों के पिटाई के बाद हुई मौत
Khargone News ,Gautam Kumar
मध्य प्रदेश के खरगोन से एक बड़ी घटना सामने आई है| लॉक डाउन को देखते हुए पुलिसबल आजकल काफी कठोर हो गई है| लेकिन क्या इस हद तक कठोर हो गई है कि किसी कि जान ले ले| सूत्रों कि माने तो मध्यप्रदेश के खरगोन में एक आदिवासी को पुलिसवालों को पीट-पीटकर मार डाला| उसकी गलती बस इतनी थी कि वह अपने घर से राशन लेने निकला था|
बीमारी अमीर लाये , लाठियां गरीब आदिवासी खाये, फिर मौत को गले लगाए । — Dr.ANAND RAI (@anandrai177) April 4, 2020 “>http:// बीमारी अमीर लाये , लाठियां गरीब आदिवासी खाये, फिर मौत को गले लगाए । — Dr.ANAND RAI (@anandrai177) April 4, 2020
आज उसी कड़ी में एक ह्रदय विदारक घटना हुई ,घटना महेश्वर तहसील के जिला खरगोन की है सुबह राशन खरीदने गए आदिवासी युवक की पुलिस ने पीटपीट कर हत्या कर दी , जबकी वो पुलिस से बार बार कहता रहा कि में राशन लेने जा रहा हूँ pic.twitter.com/wWc50wYyEd
आज उसी कड़ी में एक ह्रदय विदारक घटना हुई ,घटना महेश्वर तहसील के जिला खरगोन की है सुबह राशन खरीदने गए आदिवासी युवक की पुलिस ने पीटपीट कर हत्या कर दी , जबकी वो पुलिस से बार बार कहता रहा कि में राशन लेने जा रहा हूँ pic.twitter.com/wWc50wYyEd
एक ट्विटर यूजर ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया कि बीमारी अमीर लाये ,लाठियां गरीब आदिवासी खाये ,फिर मौत को गले लगाए। आज उसी कड़ी में एक ह्रदय विदारक घटना हुई ,घटना महेश्वर तहसील के जिला खरगोन की है सुबह राशन खरीदने गए आदिवासी युवक की पुलिस ने पीटपीट कर हत्या कर दी ,जबकी वो पुलिस से बार बार कहता रहा कि में राशन लेने जा रहा हूँ|