सभी खबरें

ओडीआई: सचिन के नाम घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 20 शतक, कोहली के नाम 19, बराबरी से एक कदम दूर 

 

  1. सचिन ने 463 वनडे में 49 शतक की सहायता से कुल 18426 रन बनाए
  2. कोहली ने अब तक 242 वनडे में 11609 रन बनाए, इनमें 43 शतक शामिल है 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में विराट कोहली घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन की बराबरी कर सकते हैं। सचिन ने वनडे में घरेलू मैदान पर कुल 20 शतक लगाए थे। वहीं, कोहली के नाम 19 शतक हैं। वे मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

 कोहली ने अब तक 242 वनडे मैचों में 11609 रन बनाए। इनमें 43 शतक और 55 अर्धशतक हैं। सचिन ने 463 वनडे में 49 शतक 96 अर्धशतकों की सहायता से कुल 18426 रन बनाए। कोहली हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान कप्तान के तौर पर अपने 11 हजार रन पूरे किए थे। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले भारत के सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा किया है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली वानखेड़े स्टेडियम में शतक लगाकर सचिन की बराबरी कर पाएंगे या उन्हें कुछ और मैचों तक इंतजार करना पड़ेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button