कन्नौज में ट्रक और बस की हुई भीषण टक्कर में 24 यात्रियों की मौत
कन्नौज में ट्रक और बस की हुई भीषण टक्कर में 24 यात्रियों की मौत
उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के निकट एक निजी बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जानकारी के मुताबिक बस से अबतक नौ शव निकाले गए हैं. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.
Kannauj: A bus carrying 50 passengers catches fire after collision with a truck on GT Road. Fire tenders have rushed to the spot. More details awaited pic.twitter.com/aRdZC8ElhG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020
कन्नौज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के मुताबिक बस मे करीब 43 लोग सवार थे. इस हादसे में 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो कई लोग अभी लपाता है उन्हें ढूंढा जा रहा है. पूरा आंकड़ा मिलने के बाद ही सही स्थिति बताया जाएगा.