सभी खबरें

लॉक डाउन का उल्‍लंघन करने में सबसे आगे रहा भोपाल, अब तक दर्ज हुए इतनी FIR

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देेशभर में तेज़ी के साथ फैल रहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार तमाम एहतियाती कदम उठा रहे हैं। लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन (Lock Down) किया गया हैं। हालांकि इस लॉक डाउन का पालन सही तरह से नहीं हो रहा हैं। लोग लगातर सड़को पर उतर रहे हैं। जबकि प्रशासन और सरकार इन सभी से घरों में रहने की अपील कर रहा हैं। 

गुरुवार को लॉक डाउन का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की हैं। बता दे कि लॉक डाउन का उल्‍लंघन करने वालों में सबसे आगे भोपाल के लोग हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को प्रदेश में कुल 169 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 99 लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की हैं।उनमें सर्वाधिक 62 एफआईआर सिर्फ भोपाल में दर्ज की गई हैं। इतना हीं नहीं, पुलिस ने लॉक डाउन का उल्‍लंघन करने वाले 207 वाहनों को जब्‍त भी किया हैं। 

वहीं, मध्‍य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के बताया कि लॉक डाउन का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस लगातार इलाकों में गश्‍त कर रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की के जनता को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सोशल डिस्टेंस और नियमों का पालन करना चाहिए। 

विवेक जौहरी ने आगे कहा कि पुलिस कमजोर वर्ग के साथ संवेदनशीलता के साथ खड़ी हैं। साथ ही पुलिस जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button