सभी खबरें

Jabalpur : आयुष्मान भारत योजना के नाम पर अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा, पढ़े पूरी खबर

जबलपुर से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के जबलपुर से आयुष्मान भारत योजना के नाम पर फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया हैं। जहां एक ही परिवार के लोगों ने आर्थिक लाभ लेने के लिए 170 आयुष्मान कार्ड बनावा डालें। दरअसल आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलता हैं। और इसी का फ़ायदा उठाने के लिए एक ही परिवार के लोगों ने 170  कार्ड बना लिए।

इस मामले का खुलासा होते ही, नेशनल हेल्थ एजेंसी (एनएचए) और स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) ने इस अस्पताल की मॉनिटरिंग की तो सारे कार्ड निरस्त कर दिए।

बताया जा रहा है कि आईटी सिस्टम ने जांच के दौरान इस फर्जीवाड़ा को पकड़ गया। वहीं, एसएचए ने जांच की तो गड़बड़ी सही मिली। बाद में अस्पताल की आईडी ब्लॉक कर दी गई। इसके अलावा फर्जी कार्ड बनाने वाले आयुष्मान मित्र को भी हटा दिया गया और अस्पताल प्रबंधन को नोटिस दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button