त्योहारों पर देबीयों को पूजने के साथ बाकि दिन भी महिलाओं की इज़्ज़त होनी चाहिए
जिले के नोहटा थानांतर्गत नयागांव निवासी एक महिला पति प्रताडऩा के बाद रोती हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। लेकिन वहां से एसपी कार्यालय में जाने को कहा गया। जहां पीडि़त महिला कुसुम जैन ने बताया कि उसका पति खेमचंद जैन आए दिन मारपीट करता है। कुसुम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है, जिसने खेमचंद से प्रेम विवाह किया था।
पहले तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में वह उसके साथ मारपीट करने लगा था। सोमवार रात करीब 12 बजे पति ने अभद्र व्यवहार कर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर कर दिया था। जिसे रात भर उसे बाहर रहना पड़ा। वहीं एएसपी विवेक कुमार लाली ने थाना प्रभारी को महिला की रिपोर्ट पर जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
समाज जहाँ महिलाओं के होने से सुन्दर होता है तो वही आज कल हर दिन कहीं न कहीं किसी के साथ रेप तो किसी के साथ छेड़खानी हो रहा है| हम पुरूषों को आखिर कब तक समझ आएगा की “हम उन्ही से हैं जिनको आज हम प्रताड़ित कर रहे है या फिर उनकी इज़्ज़त लूट रहें हैं”