Sehore: रेत माफियाओं पर "लेडी सिंघम" की कार्रवाई, ज़ब्त की एक जेसीबी मशीन और दो डंपर, मचा हड़कंप
सीहोर से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कमलनाथ सरकार के आदेश के बाद माफियाओं पर कार्रवाई का दौर जारी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस को फ्री हैंड दिए जाने के बाद से लगभग सभी माफियाओं पर पुलिस की कड़ी नज़र हैं। इस समय पुलिस अवैध रेत खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर रहीं हैं।
बता दे कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अवैध रेत खनन का एक और मामला सामने आया, जहां पुलिस ने इन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नसरुल्लागंज सहित तमाम क्षेत्र में रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। खास बात तो यह है की इस बार इन माफियाओं पर कार्रवाई करने वाली अफसर एक लेडी सिंघम हैं। बताया जा रहा है कि एसपी एसएस चौहान के निर्देश पर डीएसपी मजू चौहान द्वारा की गई हैं। डीएसपी मंजू चौहान पहली बार नर्मदा किनारे इस तरह की कार्रवाई कर रही हैं।
गौरतलब है कि पुलिस ने जिले के सीलकंठ घाट पर अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक जेसीबी मशीन दो डंपर को जब्त किया हैं। लगातार बीती रात में राजस्व, पुलिस, माईनिंग प्रशासनिक तंत्र ड्यूटी के दौरान कार्रवाई कर रहीं हैं।