यूनिसेफ के मुताबिक दुनियाभर में नए साल के दिन 3,92,078 बच्चों ने जन्म लिया,जिसमें भारत में जन्में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा
यूनिसेफ के मुताबिक दुनियाभर में नए साल के दिन 3,92,078 बच्चों ने जन्म लिया,जिसमें भारत में जन्में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा
भारत अपनी जनसंख्या के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। कई बार राज्यों में सरकारों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगो को जागरुक भी किया है लेकिन इसका कोई खास असर नही पड़ा। अभी हाल ही में यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा ने कहा कि यूनिसेफ हर साल जनवरी में विश्वभर में नववर्ष पर पैदा हुए बच्चों के जन्म का जश्न मनाता है. अनुमान है कि साल 2027 तक भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे कर देगा.
नववर्ष के पहले दिन दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में पैदा हुए. विश्व में करीब 4,00,000 बच्चों ने जन्म लिया और सबसे अधिक 67,385 बच्चे भारत में जन्मे हैं. यूनिसेफ के अनुसार, नए साल के पहले दिन दुनियाभर में करीब 3,92,078 बच्चों ने जन्म लिया और इन में से करीब 67,385 बच्चे भारत में पैदा हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है, जहां नये साल पर 46,299 बच्चे पैदा हुए.
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा एच. फोर ने कहा, ‘‘नए वर्ष और नए दशक की शुरुआत उन उम्मीदों और आकांक्षाओं को व्यक्त करने का अवसर है. जो न केवल हमारे भविष्य के लिए बल्कि भावी पीढ़ियों के भविष्य के लिए भी है…’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर साल जनवरी में, हमें प्रत्येक बच्चे के जीवन के सफर की सभी संभावनाओं की याद दिलाई जाती है…..’’