सभी खबरें

पाकिस्तानी हिन्दुओं ने किया नए कानून का बहिष्कार ,जलाई CAB की कॉपी

 

नई दिल्ली :-मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अब पकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू ने CAA के तहत उन्हें भारत में नागरिकता देने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।पाकिस्तानी हिन्दुओं ने CAB की कॉपी जलाते हुए कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया है।  

नए कानून के मुताबिक पकिस्तान ,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यको पर हो रहे उत्पीड़न का हवाला देकर यह कानून पारित किया गया था जिसमे इन  तीनों देशों के हिन्दू ,ईसाई बौद्ध,पारसी और जैन समुदायों को नागरिकता का अधिकार दिया गया था। पाकिस्तानी अल्पसंख्यक हिन्दुओं ने CAA को बहिष्कृत करते हुए यह बयान दिया कि यह कानून मौलिक अधिकारों का हनन है ,और हम ऐसे कानून को कतई स्वीकार नहीं करेंगे 

पाकिस्तानी हिन्दू काउंसिल के संरक्षक राजा आसार मंगलानी ने ANI एजेंसी को बताया कि “पकिस्तान के हिन्दू वर्ग ने सर्वसम्मति से इस कानून कोअस्वीकर कर दिया है। ” पाकिस्तानी हिन्दुओं के मुताबिक यह कानून भारत को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करता है। 

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार यह भी सामने आया कि पाकिस्तानी हिन्दुओं ने कानून का विरोध करते हुए यह भी कहा कि “यह पकिस्तान के संपूर्ण हिन्दू समुदाय की तरफ से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक सर्वसम्मत सन्देश है। कि पकिस्तान का एक सच्चा हिन्दू कभी भी इस कानून का समर्थन नहीं करेगा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button