सभी खबरें
IIT Roorkee के 3 छात्रों को अमेरिकी MNC देगी 1.54 करोड़ का CTC,अब तक का बेस्ट ऑफर,
रुड़की(Roorkee): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) के 3 स्टूडेंट्स को एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी से सालाना 1.54 करोड़ रुपये की नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं,
- जो इस प्रीमियर इंजीनियरिंग संस्थान में किसी भी छात्र को अब तक मिला सबसे अधिक पैकेज है.
- अधिकारियों ने बताया कि IIT के B.tech अंतिम वर्ष के तीन छात्रों को ये प्रस्ताव मिले हैं, जो संस्थान के कंप्यूटर साइंस(computer science, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग(engineering) फिजिक्स विभाग से हैं.
- उन्होंने बताया कि सोमवार को शुरू हुए वार्षिक कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) सत्र के दौरान यह पेशकश की गई.
- उन्होंने बताया कि एक छात्र को अपने ही देश में 62 लाख रुपये सालाना की नौकरी का प्रस्ताव मिला है, जो इस साल अपने देश की कंपनियों में काम करने के लिए मिले पैकेज में सबसे अधिक है.
IIT Roorkee ने एक बयान में कहा कि ''प्लेसमेंट सत्र में तीस कंपनियों ने भाग लिया है और 363 छात्र सत्र के पहले दिन नौकरी के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिकतम पैकेज तीन छात्रों के लिए 1.54 करोड़ रुपये का रहा, जबकि अपने देश में यह 62 लाख रुपये रहा.''
बयान में कहा गया कि प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन कुल 406 नौकरी के प्रस्ताव मिले. बता दें, प्लेसमेंट सत्र 15 दिसंबर तक जारी रहेगा.