सभी खबरें
बड़वानी जिले में हड़ताल पर जनपद ठीकरी के 58 पंचायत के रोजगार सहायक
बड़वानी जिला अन्तर्गत जनपद ठीकरी के 58 पंचायत के रोजगार सहायक सभी दिनांक 16 अक्टूबर से एक सूत्र मांग नियमित करन को लेकर हड़ताल पर चले गए है | जिससे इन सभी पंचायत के समग्र ईडी हो या राशन कार्ड से लेकर अभी आवश्यक कार्य रुक गए है | शासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई हैं ।