सभी खबरें
Maharashtra Breaking News Live होटल पॉलिटिक्स की चपेट में आए 162 विधायकों की होगी परेड
- शाम सात बजे होगी 162 विधायकों की परेड
- परेड के हयात होटल में होने की संभावना है
महाराष्ट्र के सियासी दंगल में नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे है. विधायकों को खरीद-फरोख्त के डर से होटल में रखा गया है. इतना ही नहीं विधायकों को एक होटल से दूसरे होटल में भी भेजा जा रहा है. लगातार स्थितियां बदल रही है. अब खबर है कि SHIVSENA, NCP और CONGRESS 162 विधायकों की परेड कराएगी.
राज्य से ताजा खबर है कि आज शाम सात बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस कुल 162 विधायकों की परेड कराएगी. परेड के हयात होटल में होने की संभावना है.