सभी खबरें

SBI ने अपने ग्राहकों को होली पर दिया तोहफा, लोन किया सस्ता, Limited Balance की अनिवार्यता भी खत्म

SBI ने अपने ग्राहकों को होली पर दिया तोहफा, लोन किया सस्ता, Limited Balance की अनिवार्यता भी खत्म

10 मार्च से भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी ग्राहकों के लिए नए नियम लागू कर दिए है जो आपके लिए अब और भी फायदेमंद साबित होने वाला है चलिए बता देते है कि क्या-क्या है फायदें-

  1. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी खाता धारकों के लिए सेविंग्स अकाउंट में औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता समाप्त करने की घोषणा की है. बुधवार को बैंक ने कहा कि इसके बाद अब सभी बचत खाताधारकों को ज़ीरो बैलेंस खाते की सुविधा मिलेगी.
  2. अभी मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को अपने अकाउंट में औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रूपये, क़स्बों में 2,000 रूपये और ग्रामीण इलाक़ों में 1,000 रूपये रखने होते हैं. ऐसा न होने पर खाताधारक को जुर्माना देना पड़ता है. बैंक ने हर तिमाही में वसूल किया जाने वाला एसएमएस चार्ज भी ख़त्म करने का फ़ैसला किया है.
  3. साथ ही बैंक ने सभी बचत खातों पर ब्याज दर घटाकर समान रूप से 3.0 कर दिया है और फ़िक्स डिपॉज़िट की दरें भी कम करने का ऐलान किया है.
  4. इसके अलावा बैंक के होम और कार लोन का ब्याज भी 0.15 फ़ीसद तक कम करने का ऐलान किया है. सभी नई दरें और नियम 10 मार्च से प्रभावी हो गई हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button