सभी खबरें

बीजेपी नेता "ज्योतिरादित्य सिंधिया" आ रहे है भोपाल, भव्य स्वागत की है तैयारी, भर सकते है राज्‍यसभा का पर्चा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधिकारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली हैं। सिंधिया ने बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी में शामिल होते ही बीजेपी ने उन्हें बड़ा इनाम दिया। बुधवार में दोपहर 2.30 बजे वह बीजेपी में शामिल हुए और कुछ ही घंटों में पार्टी ने उन्‍हें अपना राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बना दिया। 

बीजेपी में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिंधिया आज शाम 4 बजे भोपाल पहुचंगे। सिंधिया के समर्थकों ने 'महाराज' के भव्य स्वागत की तैयारी की हैं। बताया जा रहा है कि वो आज ही राज्यसभा (Rajya Sabha Nomination) के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा खबर ये भी है कि सिंधिया खेमे के जिन 19 विधायकों ने बेंगलुरू से अपने त्यागपत्र दिए हैं, वे भी गुरुवार को यहां पहुंचेंगे। 

इस से पहले कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसान कर्जमाफी और बेरोज़गारी को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को आधे हाथों लिया। साथ ही सिंधिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button