विधानसभा चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, कहा हो सकते है चुनाव स्थगित
विधानसभा चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, कहा हो सकते है चुनाव स्थगित उत्तरप्रदेश:- देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर नेता जमकर रैली कर रहे है। प्रधानमंत्री भी चुनाव को लेकर हर दिन कहीं न कहीं रैली कर रहे है तो वहीं उत्तरप्रदेश में भी जमकर रैली हो रही है और कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया है। साथ ही रैलियों पर भी प्रतिबंध लगाने को कहा है। जब इलाहबाद उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से रैली प्रतिबंधित करने और चुनाव स्थगित करने के बारे में पूछा तो चुनाव आयोग ने कहा कि हम यूपी का दौरा करने के बाद ही निर्णय लेंगे। कोर्ट ने आदेश देते हुए यह भी कहा कि राजनैतिक पार्टियां अपना चुनाव प्रचार अखबार और टीवी के माध्यम से करें।