सभी खबरें

बंडा : पलायन मजदूरों का सहारा बनी युवा विकास मंडल

बंडा । स्थानीय कृषि उपज मंडी युवा विकास मंडल द्वारा जन साहस के सहयोग से बंडा ब्लॉक के ग्राम खारमाउ, हनौता साहबन, सोरई, मगरधा, नयाखेरा पाटन, राक्शी, शिश्गुआ, नारमाउ,पटुआ, मताया, रानीपुरा,मौ, गौरा इत्यादी ग्रामो के कुल 98 पलायन मजदूरों को राशन वितरण किया. बंडा से समाज सेवी लोकेंद्र सिंह लोधी एवं डॉ. प्रदीप पाटकर ने राशन वितरण कार्यक्रम में भागीदारी की एवं आगे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. राशन वितरण स्थल समाज सेवी लोकेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया.

कार्यक्रम राशन वितरण के दौरान संस्था के सभी कार्यकर्ताओ एवं राशन हेतु आये मजदूरों द्वारा सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा एवं बेहद ही व्यवस्थित तरीके से उचित दूरी रखते हुवे राशन वितरण के कार्य को को पूरा किया. राशन वितरण स्थल पर मास्क, सेनिटाइजर आदि भी रखे गये थे. राशन किट में 25 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 लीटर तेल, 3 किलो शक्कर, 2 किलो अरहर दाल, चाय, हल्दी, मिर्च धनिया पाउडर, साबुन, सर्फ इत्यादी वितरित थे. 5 सदस्य परिवारों के लिए दिया गया राशन पुरे महीने भर का हैं. संस्था ने अब तक सागर में 681 पलायन मजदूरों, पोक्सो सर्वाइवर, विधवा, विकलांग, रोज कमाने-खाने वाले मजदूर आदि को लॉकडाउन के तुरंत बाद से मदद पहुंचाया ओर आगे भी यह कार्य जारी रखने का प्रयास करेगी. युवा विकास मंडल संस्था से पलायन कार्यक्रम के जिला समन्वयक भानु प्रताप, पुनर्वास अधिकारी अशोक सूर्या, सागर फील्ड ऑफिसर कौशल,बंडा फील्ड ऑफिसर साहब सिंह लोधी,सामाजीक कार्यकर्ता सोनू एवं बंडा ब्लॉक के सामाजिक वकीलों आदि के द्वारा राशन वितरण के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button