बिजली कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, दी चेतावनी कहा सोमवार तक नहीं हुई मांग पूरी तो करेंगे हड़ताल
भोपाल/निशा चौकसे:- दीपावली के पूर्व 10 हजार आउटसोर्स बिजली कर्मियों को बोनस का भुगतान हो पाना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा कंपनी द्वारा इन कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में अपने हिस्से की रकम भी जमा नहीं कर रही है. पीएफ की यह राशि अप्रैल 2021 से रोकी गई है। बोनस और पीएफ की इस लंबित राशि का भुगतान बिजली कंपनियों को आउटसोर्स पर कर्मचारी देने वाली ठेका कंपनियों को करना है. भुगतान कराने की जिम्मेदारी मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की है. बता दें कि इन कर्मचारियों को हर माह आठ सौ से 1000 रुपये बोनस मिलना है. वेतन के अनुरूप पीएफ भी की राशि भी भविष्य निधि खाते में जमा होनी चाहिए थी, लेकिन ठेका कंपनियों के मालिकों ने उक्त भुगतान को रोक रखा है। इसके लिए कर्मचारी आंदोलन कर चुके हैं, तब भी बिजली कंपनी बोनस और पीएफ की राशि का भुगतान नहीं करवा पा रही है.
कर्मचारियों ने दी चेतावनी
बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उन्हें शुक्रवार तक वेतन नहीं मिला तो सोमवार से काम बंद कर हड़ताल करेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि 30 और 31 अक्टूबर को अवकाश है, इसलिए 29 अक्टूबर को वेतन दे दिया जाए. साथ ही अक्टूबर के वेतन के साथ महंगाई भत्ता और स्थगित वेतनवृद्धि की बकाया राशि के 50 प्रतिशत का भुगतान करने की भी मांग की है. मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स संगठन ने पात्र लिखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी हड़ताल की सूचना दी है. वहीं संगठन के सयोंजक वीकेएस परिहार ने बताया कि सरकार ने आदेश दिए हैं कि महंगाई भत्ता की 8 प्रतिशत की किश्त एवं स्थगित वार्षिक वेतनवृद्धि बकाया राशि 50 प्रतिशत का भुगतान दिवाली से पहले किया जाएगा.