सभी खबरें
पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन LIVE:- कर्तव्य के पालन से मिली बड़ी सफलता, वैक्सीन के 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा
पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन LIVE:-
नई दिल्ली:– आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे है. संबोधन की जानकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई.
भारत ने रचा इतिहास, पूरे विश्व में 100 करोड़ वैक्सीन के आंकड़ों को किया पार
बताते चलें कि बीते बृहस्पतिवार को भारत देश में 100 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 अक्टूबर को वैक्सीन के 100 करोड़ रोज का लक्ष्य हासिल किया गया है. यह भारत की बड़ी सफलता है. यह केवल आंकड़ा नहीं है यह देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब है इतिहास के नए अध्याय की रचना है. यह उस भारत की तस्वीर है जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें हासिल करना जानता है. ये उस भारत की तस्वीर है जो अपने संकल्पों की सिद्धि के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करता है.