MP: बसपा उपचुनाव में नहीं उतारेगी अपने उम्मीदवार, अब कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला तेज़, मायावती ने दिए ये निर्देश…
- एमपी में होने वाले उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी बीएसपी
- दुसरे तीसरे नंबर पर रही थी पिछले चुनाव में पार्टी
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में इस महीने में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर पार्टियां तैयारी में जुटी हुईं हैं. उपचुनाव को लेकर भाजपा जगह-जगह जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर रही है तो वहीं कांग्रेस कि भी चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. इस बीच भाजपा और कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर यह है की बसपा होने वाले उपचुनाव का हिस्सा नहीं बन रही है. बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने इसके निर्देश जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी. दरअसल, यूपी से लगे विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश की 4 सीटों के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने तय किया है कि वह खंडवा लोकसभा सीट सहित जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
मायावती के निर्देश पर नहीं लड़ेगी पार्टी चुनाव
पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कई सीटों पर दूसरे और तीसरे नंबर पर रही थी. सतना की रैगांव विधानसभा सीट पर बसपा तीसरे नंबर पर रही थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से बसपा ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. उपचुनाव के लिए बसपा के पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया है. लेकिन उन्होंने बसपा का फॉर्म बी अभी जमा नहीं किया है. इस पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिपल ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने निर्देश पर पार्टी उप चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन पृथ्वीपुर सीट पर अखंड प्रताप सिंह के नामांकन दाखिल करने पर पार्टी ने उनसे जवाब मांगा है.