सभी खबरें

कुर्रे अंडर ब्रिज के आगे झाड़ियों में मिली 4 दिन पुरानी लाश, शर्ट से बंधे थे दोनों हाथ, हत्या की आशंका !

कुर्रे अंडर ब्रिज के आगे झाड़ियों में मिली 4 दिन पुरानी लाश, शर्ट से बंधे थे दोनों हाथ, हत्या की आशंका !

बदबू आने पर ग्रामीणों ने दी खितौला पुलिस को सूचना

 शव के डीकंपोज होने के कारण मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

द लोकनीति डेस्क सिहोरा
कुर्रे अंडर ब्रिज के दूसरी तरफ झाड़ियों के किनारे सोमवार दोपहर एक युवक की चार दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के दोनों हाथ शर्ट से बंधे होने के कारण युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। लाश 4 दिन पुरानी होने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। खितौला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक की शिनाख्त में लगी है। 

बदबू आने पर ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना….
कुर्रे अंडर ब्रिज के दूसरी तरफ कुर्रे पिपरिया गांव की तरफ जाने वाली रोड पर सोमवार करीब 2:00 से 3:00 बजे के लगभग ग्रामीणों को बहुत तेज बदबू आई। ग्रामीणों ने जब झाड़ियों के पास जाकर देखा तो एक युवक मृत पढ़ा था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पहले सिहोरा पुलिस को दी बाद में मौके पर खितौला थाने की पुलिस भी पहुंच गई। 

शर्ट से बंधे थे मृतक के दोनों हाथ, नहीं हो पाई शिनाख्त ….

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि झाड़ियों के किनारे शव पड़ा हुआ था। जिससे बहुत तेज बदबू आ रही थी पुलिस का अनुमान है कि शव करीब 4 दिन पुराना है। पुलिस ने देखा कि मृतक काले रंग की पेंट और ग्रे कलर की टी शर्ट पहने था वही उसके दोनों हाथ शर्ट से बंधे हुए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे फेंक दिया गया होगा। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक की जेब से पुलिस को सिर्फ एक बीड़ी का पैकेट मिला है इसके अलावा कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे बत्तख की शिनाख्त हो सके ।

मौके पर पहुंची एफएफएल की टीम, घटनास्थल से लिए आवश्यक…..

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मौके पर एफएफएल की टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र से जांच के लिए आवश्यक नमूने लिए। फिलहाल पुलिस मृत युवक की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी में रखवा दिया है, जहां मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button