MP BJP में कई नेताओं की पदों से की जा सकती है छुट्टी, पी मुरलीधर राव ने जाहिर की नाराज़गी
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्य प्रदेश में 3 साल के बाद BJP की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। खबर है कि कई बीजेपी Media प्रवक्ताओं की पदों से छुट्टी की जा सकती हैैं।
माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी समेत कई प्रवक्ताओं की छुट्टी कर सकती हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर बीजेपी के फॉलोवर कांग्रेस से भी कम है। जिस पर अब पी मुरलीधर राव ने नाराजगी जाहिर की हैं।
इसके अलावा पी मुरलीधर राव द्वारा सभी सोशल मीडिया प्रभारियों को विपक्षी पार्टियों के आरोपों का जवाब देने और मुस्तैद रहने की सलाह दी गई हैं।
BJP द्वारा सभी सोशल मीडिया प्रभारी को आक्रमक शैली अपनाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा फॉलोवर (followers) बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं, चर्चा है कि सोशल मीडिया प्रभारी शिवराज डाबी को जल्द हटाया जा सकता हैं।
बता दे कि 22 जून को भोपाल BJP प्रदेश मुख्यालय में सोशल मीडिया टीम की बैठक ली गई थी। इस दौरान सीएम शिवराज सहित प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद थे।