बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले देश में ,अब MP के जबलपुर में नवजात बच्ची को स्मार्ट सिटी के नाले में फेंका
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले देश में ,अब MP के जबलपुर में नवजात बच्ची को स्मार्ट सिटी के नाले में फेंका
- जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र की घटना
- महाराजपुर नाले में रविवार की शाम कोई नवजात बच्ची को फेंककर भाग गया।
- शाम 5 बजे सुभाष नगर विश्वकर्मा टेंट हाउस के पास नाले किनारे पड़ी अबोध बच्ची के रोने की आवाज सुनकर हुए लोग जमा।
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
रविवार का दिन अक्सर परिवार के लिए छुट्टी का दिन होता ,लेकिन कोई परिवार यदि अपने नवजात शिशु (बच्ची ) को इसी दिन फेकने के लिए चुनता है तो उसकी नीयत कितनी गंदगी से भरी है और उनकी भावना कितनी खोखली है यह समझ आता है।
खैर भले ही भारत देश में बेटी बचाने के लिए आंदोलन या बड़े सुंदर बैनर -पोस्टर चिपका दिया जाता है लेकिन समाज में बदलाव अभी तक नहीं आया ,यह गंदगी समाज के लोग ही मिलकर दूर कर सकते है। सरकार ने अभी तक कोई कड़े नियम नहीं बनाये यही वजह है मध्यप्रदेश में बलात्कार ,भ्रूण हत्या जैसे अपराध चरम पर है ।
क्या है पूरी घटना ??
दरअसल सुभाष नगर विश्वकर्मा टेंट हाउस के पास महाराजपुर में एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में पड़े मिलने की जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया जिनके द्वारा बताया गया कि अभी हम मेडिकल कॉलेज में है पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा तब स्थानीय लोगों के द्वारा 100 डायल को सूचना दी गई , सूचना पर थाना अधारताल मैं तैनात 100 डायल (FRV) के प्रधान आरक्षक दीपक एवं आरक्षक रामनरेश तत्काल सूचना स्थल मौके पर पहुंचे एवं नवजात बच्ची जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा कचरा फेंका जाता है पड़ी हुई मिली , को एफ आर वी में तैनात प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के द्वारा क्षेत्रीय जनों की मदद से तत्काल बच्ची को एल्गिन अस्पताल जबलपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया , एल्गिन अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है, स्वस्थ है l
जबलपुर SP करेंगे सम्मानित
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा(भा.पु.से.) ने 100 डायल में तैनात प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को 500-500/रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।