सभी खबरें

भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने फिर CM को लिखा पत्र, अब की ये बड़ी मांग

मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच अब भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा हैं। त्रिपाठी पहले भी कई बार जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सीधे पत्र लिख चुके हैं। अब उन्होंने छात्रों के हित में पत्र लिखा हैं। इस पत्र में उन्होंने बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के चलते छात्रों से वसूला गया परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग की हैं।

भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पत्र लिखा की निवेदन है माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्रदेश के दसवीं एवं बारहवीं के लगभग सात लाख विद्यार्थियों की परीक्षायें कोरोना के प्रकोप के चलते बच्चों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए रद्द कर दी गई हैं। इसके पूर्व बच्चों से परीक्षा शुल्क लिया जा चुका था, जो कि लगभग 180 करोड़ रूपये मंडल के पास जमा हैं।

चूंकि न तो परीक्षा हुई, न ही उत्तर पुस्तिकायें व प्रश्नपत्रों व अन्य व्यवस्थाओं की आवश्यकता पड़ी, जिससे मंडल पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आया हैं। अब पालकों द्वारा परीक्षा शुल्क वापिस दिये जाने की मांग की जा रही हैं। कोरोना काल में गरीब, मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं, सब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में मंडल बच्चों से ली गई परीक्षा फीस वापिस करना चाहिये।

नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि छात्र हित में वे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को निर्देश दें ताकि बच्चों का परीक्षा शुल्क वापस दिए जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button