दमोह विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने बनाई एक विशेष कमेटी, इनको सौंपी अहम ज़िम्मेदारी
मध्यप्रदेश/दमोह : मध्यप्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं। दरअसल, नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव से ठीक 9 दिन पहले दमोह जिले से कांग्रेस विधायक रहे राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया था। राहुल लोधी ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा था। उसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफा देने के बाद से दमोह सीट खाली पड़ी हैं। जिसके बाद अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने दमोह जिले की रिक्त विधानसभा सीट के लिए चुनावों की तारीखों का घोषणा कर दी हैं। जिसके तहत इस सीट पर 17 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारी तेज़ कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी ने एक विशेष कमेटी बना दी है जिसमें पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर और कांग्रेस विधायक रवि जोशी को शामिल किया गया हैं। ये कमेटी दमोह सीट के लिए प्रत्याशी का चयन करेगी। वहीं, बीजेपी सूत्रों बताया कि इस सीट से राहुल लोधी ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। राहुल ने वर्ष 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया को हराया था।