सभी खबरें

बड़ी ख़बर -ऑस्कर अवार्ड के लिए जाएगी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की "GULLY BOY "

बड़ी खबर – फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने ये खुशी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘गली बॉय भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सलेक्ट हुई है. शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और बधाई हो जोया, रीमा काटगी, रितेश सिधवानी, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि केकलां और सभी हिप हॉप क्रू.’

'गली बॉय' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि केकलां, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था. जोया ने रीमा काटगी के साथ मिलकर फिल्म की स्टोरी भी लिखी थी.

'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन फिल्म ने बंपर 19.4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही फिल्म को खूब तारीफ मिली थी

बता दें कि ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में भारत की ओर से भेजी जाने के लिए फिल्मों के नाम पर विचार किया जा रहा था. इस रेस में भारत की ओर से उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, केसरी, बधाई हो, आर्टिकल 15 और अंधाधुन जैसी फिल्मों पर विचार किया जा रहा था. वहीं पिछले साल भारत की ओर से 'विलेज रॉकस्टार' को 91वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नॉमिनमेट किया गया था.
.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button