सभी खबरें

Congress नेता की हत्या का वीडियो CCTV में कैद, परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा

मध्यप्रदेश/छतरपुर – मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह परमार की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि दो दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी। हालांकि, इलाज के लिए उन्हें फ़ौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बता दे कि बड़ामलहरा में एक होटल के बाहर 2 आरोपियो ने कांग्रेस नेता को गोली मार दी थी और ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया हैं। पुलिस अभी मामले को पुरानी रंजिश को लेकर देख रही हैं। एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है जो जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी। 

हत्या का मामला हाकिम सिंह, मोर पाल सिंह, हरदेव सिंह, इमरत लोधी, रामकृपाल लोधी और हरचरण लोधी पर दर्ज किया गया हैं। 

वहीं, मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की हैं। दरअसल, अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है, और पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों और कांग्रेस नेताओं ने शव वाहन रोककर हॉस्पिटल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया हैं। परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और इसी मांग को लेकर उन्होंने यहां पर जाम लगा दिया हैं। वहीं बड़ामलहरा में भी परिजनों ने जाम लगा दिया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button