जबलपुर : खुलेआम बेच रहा था नशीले इंजेक्शन, दो दर्जन प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ आरोपी को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर : खुलेआम बेच रहा था नशीले इंजेक्शन, दो दर्जन प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ आरोपी को पुलिस ने दबोचा
- नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त युवक गिरफ्तार
- रांझी में प्लास्टिक की पन्नी में बेच रहा था नशीले इंजेक्शन
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
नशीले इंजेक्शन का कारोबार जबलपुर में लगातार फैलता जा रहा है। जिस की गिरफ्त में आकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। रांझी पुलिस ने खुलेआम नशीले इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से दो दर्जन नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस की मानें तो यह ऐसी प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन थे जिसके इस्तेमाल से किसी की जान भी जा सकती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यह नशीली इंजेक्शन कहां से आए इसकी पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय ने बताया कि मंगलवार रात्रि लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पीपल के पेड़ के पास आमानाला में सुनील उर्फ सूजी चोैधरी अधिक मात्रा में प्रतिबंधित नशील इंजेक्शन रखे हुये लोगों को नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खडा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान आमानाला रांझी में दबिश देते हुये पीपल के पेड़ के पास खड़े एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील उर्फ सूजी चौधरी (32) निवासी आमानाला पीपल के पेड़ के पास रांझी का रहने वाला बताया।
24 नशीले इंजेक्शन रखे था पॉलीथिन में
युवक तलाशी लेने पर वायें हाथ में लिये एक प्लास्टिक की थैली में फेैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 18 नग, ब्रूपे्रनोरनफिन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल वाले 6 नग , 6 डिस्पोजल सिरिंज रखे हुये था उक्त दवा नशीली एवं प्रतिबंधित होने से मानव शरीर के लिये हानिकारक थी जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है । उक्त नशीले इंजेक्शन, सिरिंज जप्त करते हुये धारा 328 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशासन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त इंजैक्शन कहाॅ से प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजैक्शन जप्त करने मे उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी, अविनाश, धीरेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।