भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, यहां जाने नई टीम
INDvsAUS/खेल डेस्क/खाईद जौहर – अगले महीने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा होना हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरू में होगा। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं।
बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी हैं। इन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन और मार्कस स्टोयनिस जैसे नाम शामिल हैं। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान एरॉन फिंच संभालेंगे, जबकि एलेक्स कैरी और पैट कमिंस उसके उपकप्तान होंगे। टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई हैं। वहीं एडम जंपा और एश्टन एगर के तौर पर दो स्पिनर्स टीम में शामिल हैं।
इसके अलावा उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, नाथन कूल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन और मार्कस स्टोयनिस को बाहर कर दिया गया हैं। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन को 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया हैं। जोश हेजलवुड की वनडे टीम में वापसी हुई हैं। साथ ही मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में जगह मिलना हैं।
टीम ऑस्ट्रेलिया
एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।