किसान आंदोलन : PM मोदी ने कहा किसान खत्म करें अपना आंदोलन, MSP पर तर्क-वितर्क जारी
किसान आंदोलन : PM मोदी ने कहा किसान खत्म करें अपना आंदोलन, MSP पर तर्क-वितर्क जारी
नई दिल्ली । पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में किसान आंदोलन को लेकर किसानों को साधने की भी कोशिश की वहीं उन्होंने विपक्ष सहित कथित किसान नेताओं को आड़े हाथों भी लिया. किसानों की आशंकाओं को खत्म करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए।
कृषि कानूनों पर पीएम मोदी ने कहा कि सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, सुधारों को लेकर चर्चा नहीं की गई. पीएम मोदी ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को कृषि में सुधारों की जरुरत महसूस हुई , तब उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे. तब वामपंथी वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं. PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुजुर्ग लोग भी आंदोलन पर बैठे हैं, उन्हें घर जाना चाहिए. आंदोलन खत्म करें और चर्चा आगे चलती रहे.