धार:- कलेक्टर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल की तरफ से भेंट की गई ट्रॉफी
धार:- कलेक्टर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल की तरफ से भेंट की गई ट्रॉफी
धार/मनीष आमले :- सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2018 में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को ट्राफी दी गई। यह ट्राफी राज्यपाल की तरफ से कल्याण संयोजक जगदीशचन्द्र सोनी ने दी।
कल्याण संयोजक ने अवगत कराया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हरवर्ष 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। 23 अगस्त 1947 को केंद्रीय मंत्रीमंडल की रक्षा समिति ने युद्ध दिग्गजों और उनके परिवार के कल्याण के लिए झण्डा दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद 7 दिसम्बर 1949 से झण्डा दिवस की शुरूआत हुई। बाद में वर्ष 1993 से इसे सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। यह हमारे देष की सेवा के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है। यह उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन, जो देष की तरफ आंख उठाकर देखने वालों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। हर नागरिकों का कर्तव्य है कि वे 7 दिसम्बर को सैनिकों के सम्मान व उनके कल्याण में योगदान दे, यह कर दिखाया है धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने।