सभी खबरें

Breaking news- पूरी बिजली देने का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार नहीं दे पा रहीं छात्राओं के हॉस्टल में रोशनी

पूरी बिजली का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार नहीं करवा सकती छात्र एवं छात्राओं का हॉस्टल रोशन ,बिजली विभाग ने काटी बिजली
 
बड़वानी :मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले अंतर्गत तहसील अंजड में बिजली कंपनी ने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग से संबंधित हायर सेकंडरी स्कूल, छात्रावास..

  • अब कालेज में पढने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज से इस ऐक केंम्पस में रहने वाले छात्र जो कि शासकिय आ. जा. बालक जुनियर छात्रावास अंजड के 50 बच्चे  , बालक छात्रावास अंजड के 50 बच्चे  और शासकिय महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवक 50 कुल 150 छात्र आज से छात्रावास में अंधेरे से दो चार होंगे जिससे उनको पिने के पानी और पंखे और बिजली न चलने से असुविधा हो रही है।
  • बिजली कंपनी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न शासकीय छात्रावासों पर लाखों रुपए बकाया है। इन विभागों द्वारा 4-5 माह से बिल नहीं भरा जा रहा है। सूचना पत्र देने के बाद भी बिल नहीं भरने पर कड़ा कदम उठाया। इसके चलते सोमवार दोपहर से बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की।
  • इसमें कन्या छात्रावास कि केवल पेयजल कि बिजली का कनेक्शन वापस जोडा गया है बिल कि राशी जमा नहीं होने तक आगे इनको अंधेरे म़े हि रहना पडेगा।  इसके अलावा घरेलु बकायादारों पर भी कार्यवाही कि जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button