सभी खबरें
पद्मश्री से नवाजे जाएंगे सुरेश वाडकर

सिनेमा डेस्क। प्रख्यात गायक Suresh Wadkar को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से नवाजा जाएगा. वे 64 वर्ष के है. जिन्होंने हिंदी और मराठी गीत गाये है.
पद्म श्री भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान है. सुरेश वाडकर पिछले 47 वर्षों से गायकी से जुड़े है.
सुरेश वाडकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा- “ये बेहद सुखद अनुभूति है कि मुझे पद्म श्री मिलने जा रहा है. यह एक बड़ा सम्मान है. मैं 47 सालों से गाता आ रहा हूँ. इसलिए देर आये दुरुस्त आये.”
सुरेश वाडकर का जन्म 7 अगस्त 1955 को हुआ था. उन्होंने डिस्को डांसर, लिबास, तूफान, उत्सव जैसी फिल्मों के लिए अपनी सेवा दी है.